कौशाम्बी, जुलाई 9 -- पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मंदर गांव की कुशमा देवी पत्नी वीरेंद्र सोनकर ने बताया कि उसका मायका सैनी के गोविदंपुर गोरियो में है। पीड़िता की मानें तो पिछले दिनों वह 16 वर्षीय पुत्र शुभम के साथ मायके आई थी। सोमवार की शाम शुभम समोसा लेने जाने की बात कहकर घर से निकला था। काफी देर तक नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू की गई। सुराग नहीं लगने पर पीड़ित मां ने पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने लापता किशोर की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...