नोएडा, नवम्बर 27 -- नोएडा । नोएडा में पहली बार 45वां समोशन महामंडल विधान का शुभारंभ शुक्रवार को सेक्टर-19 के बी-ब्लॉक मैदान में होगा। दिगंबर जैन बड़ा मंदिर समिति के तत्वावधान में आयोजित यह तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम 30 नवंबर तक चलेगा। यह आयोजन प.पू. बालयोगी आचार्य 108 सौभाग्यसागर महाराज के सान्निध्य में होगा। जैन मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष सुबोध जैन ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत शोभा-ध्वज यात्रा से होगी। यह सेक्टर-27 के जैन मंदिर से सेक्टर-19 बी-ब्लॉक के मैदान तक निकाली जाएगी। इसके बाद मंडप का उद्‌घाटन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...