रामपुर, नवम्बर 10 -- स्वार-समोदिया रोड पर सोमवार की सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बजरी से भरा एक अनियंत्रित डंपर सड़क किनारे पलट गया। गनीमत रही कि डंपर का चालक इस भीषण दुर्घटना में बाल-बाल बच गया। क्षेत्र में चर्चा है कि हादसे की वजह चालक को नींद की झपकी आना बताई जा रही है। बजरी से लदा यह डंपर तेज रफ्तार से स्वार की तरफ से आ रहा था। समोदिया रोड के पास, डंपर चालक को नींद की झपकी आ गई, जिसके कारण वह वाहन से नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित डंपर सीधे सड़क किनारे की तरफ मुड़ा और पलट गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और डंपर को रोड हटाकर एक किनारे कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...