कटिहार, दिसम्बर 17 -- समेली ,एक संवाददाता सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समेली में पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान का शुभारंभ बीडीओ सत्येन्द्र सिंह ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर किया। इस दौरान उन्होंने अभियान से जुड़े सभी कर्मियों को सतर्कता और समर्पण के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। शून्य से पांच वर्ष तक की आयु वर्ग के कुल 22 हजार बच्चों को पोलियो से सुरक्षा कवच देने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा बहुस्तरीय व्यवस्था की गई है। घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाने के लिए 52 टीमें गठित की गई हैं, जबकि बस स्टैंड, चौक-चौराहों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर 6 ट्रांजिट टीमें और 2 मोबाइल टीमें सक्रिय रहेंगी। पूरे अभियान की निगरानी के लिए 20 प्रवेक्षक लगाए गए हैं।यह अभियान 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा। इस अवधि में यदि कोई बच्चा...