प्रयागराज, अक्टूबर 13 -- मिशन शक्ति अभियान के तहत ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सिविल लाइंस की मेधावी छात्रा समृद्धि राय को सोमवार को एक दिन की प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी दी गई। यह पहल छात्राओं को नेतृत्व क्षमता, प्रशासनिक कौशल और निर्णय लेने की क्षमता से परिचित कराने तथा उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। सुबह नौ बजे प्रधानाचार्य का कार्यभार ग्रहण करने के बाद समृद्धि की मेज पर विद्यालय की महत्वपूर्ण फाइलें रखी गईं और उन्हें प्रशासनिक कार्यों की रूपरेखा समझाई गई। अपने कार्य दिवस की शुरुआत उन्होंने विद्यालय के प्रार्थना सभा में संबोधन से की। उन्होंने प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय और कक्षाओं का दौरा कर छात्रों से उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं के बारे में बातचीत की। छात्रों के करियर मार्गदर्शन के लिए शिक्षकों को विशेष सत्र आ...