अलीगढ़, नवम्बर 6 -- अलीगढ़। मुख्यमंत्री नंद बाबा दुग्ध मिशन के तहत संचालित मिनी नंदनी कृषक समृद्धि योजना 2025-26 के तहत जिले में 8 लाभार्थियों का चयन किया गया। चयन प्रक्रिया सीडीओ की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक के दौरान इलेक्ट्रॉनिक लॉटरी प्रणाली के माध्यम से की गई। बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों व पशुपालक कृषकों की उपस्थिति में लॉटरी प्रक्रिया हुई। चयनित लाभार्थियों में विपिन चौधरी, कौशलेंद्र प्रताप सिंह, योगेश बंसल, कुलदीप सिंह, राजेंद्र, वीरेश शर्मा, रेखा भारद्वाज, प्रवीन कुमार हिण्डोल शामिल हैं। सीडीओ योगेंद्र कुमार ने कहा कि योजना का उद्देश्य दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देना और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाना है। कहा कि इस योजना से ग्रामीण स्तर पर दुग्ध उत्पादन में वृद्धि होगी और हम पशुपालकों की आय में भी सुधार ...