विकासनगर, नवम्बर 23 -- सेंट मेरीज कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक समारोह का आयोजन 'सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स' थीम पर आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि इसरो के वैज्ञानिक डॉ. कमल पांडे ने बच्चों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण तथा सतत विकास के महत्व पर प्रेरक संबोधन दिया। समारोह के दौरान कक्षा 10वीं एवं 12वीं के टॉपर्स को सम्मानित किया गया। विद्यालय की छात्रा समृद्धि शर्मा को 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' चुना गया, जिन्हें डॉ. सार्थक अरोड़ा ने 10 हजार रुपये का चेक प्रदान किया। वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. पांडे ने कहा सांस्कृतिक समारोह के माध्यम से छात्र-छात्राओं को संस्कृति का ज्ञान होता है, जिससे उनमें संस्कारों के साथ ही आत्मविश्वास का सृजन भी होता है। उन्होंने विद्यालय में छात्र-छात्राओं से सर्वांगीण विकास पर जोर देने की सलाह दी है। सांस्कृ...