मुजफ्फरपुर, जुलाई 7 -- मुशहरी। छपरा मेघ पंचायत में सोमवार को समृद्धि ग्राम पंचायत योजना का केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री राजभूषण निषाद चौधरी ने शुभारंभ किया। इस योजना के तहत पंचायत में प्रारंभिक रूप से 550 कनेक्शन दिए जाएंगे, जबकि पूरे लोकसभा क्षेत्र में लगभग 8500 कनेक्शन वितरित किए जाएंगे। मंत्री ने कहा कि यह योजना निःशुल्क होगी, जिससे गरीब एवं ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई एवं डिजिटल शिक्षा में सुविधा मिलेगी। इस मौके पर प्रदेश संयोजक शंकर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष बेबी कुमारी, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सहनी, कन्हैया लाल सिंह, अध्यक्ष सौरभ कुमार, जदयू प्रदेश महासचिव मो. जसीम, पंचायत अध्यक्ष शंभू सिंह उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...