गोरखपुर, नवम्बर 16 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा क्षेत्र में महिलाओं को समूह से लोन दिलाने के नाम पर एक युवक चालीस हजार रुपये लेकर फरार हो गया। लोन नहीं मिलने पर महिलाएं जब अपना रुपये वापस मांगने लगी तो युवक टाल मटोल के साथ धमकी देने लगा। पीड़ित महिलाओं ने गुलरिहा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र के झुंगिया गांव निवासी अनु, रूबी, सीमा, ममता, सरोज, उर्मिला, साजिया, रीता, फूला, मीना, चंदा, मोबिना और अंजू का आरोप है कि समूह से लोन दिलाने के लिए एक युवक से कहा जिसने लोन दिलाने के नाम पर कुछ रुपये प्रोसेसिंग के रूप में मांगने लगा। आरोपित युवक गांव की पंद्रह महिलाओं से कुल चालीस हजार रुपये लेकर फरार हो गया। महिलाओं को जब लोन नहीं मिला तो युवक से अपना दिया रुपया मांगना शुरू कर दिया। अब युवक रुपये म...