कौशाम्बी, फरवरी 17 -- सैनी कोतवाली के हिसामपुर माढ़ो गांव की समूह सखी को दबंग ने घर में घुसकर धमकी दी। रुपया ट्रांसफर न होने पर सखी को धमकी दी गई है। कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने सीडीओ से गुहार लगाई है। सीडीओ को शिकायती पत्र देते हुए हिसामपुर माढ़ो गांव की समूह सखी राधा यादव ने बताया कि 13 फरवरी को वह अपने घर में थी। इसी दौरान गांव का एक दबंग आया और अभ्रदता करते हुए उसको जान से मारने की धमकी दी। दबंग कह रहा था कि उसका रुपया ट्रांसफर नहीं हो रहा है। बताया कि यह कार्य पदाधिकारियों का है, वह नहीं कर सकती है। इसके बाद भी उसको धमकी दी गई। मामले की तहरीर सैनी पुलिस को दी गई तो दबंग ने रास्ते में घेरकर उसको जान से मारने की धमकी दी। सीडीओ ने जांच कराकर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...