बगहा, अक्टूबर 6 -- हरनाटाड़, एक संवाददाता। वीटीआर के जंगल से सटे सरेहो व रिहायशी इलाकों में आये दिन बाघ, तेंदुआ व अन्य हिंसक जानवरो द्वारा मवेशियों व इंसानों पर हमले को देखते हुए वीटीआर प्रशासन इसको रोकने के लिए तरह तरह की उपाय अपना रही है तथा लोगों को सलाह देने के साथ ही सतर्कता बरतने की अपील कर रही है।बाघ समेत अन्य हिंसक जानवरो के द्वारा हमलों को देखते हुए डब्ल्यूटीआई के निदेशक सह बाघ विशेषज्ञ डॉ समीर सिन्हा ने बताया कि बाघ, तेंदुआ या कोई भी हिंसक जानवर हो उससे बचने का एकमात्र संसाधन है खुद की सतर्कता। उन्होंने बताया कि अगर जिस क्षेत्र में बाघ की चहलकदमी की सुचना हो तो उस क्षेत्र में लोग जाने से परहेज़ करें। डाक्टर सिन्हा ने इससे बचाव को लेकर लोगों सतर्कता बरतने की अपील करते हुए हुए कुछ टिप्स दिए हैं जो इस प्रकार है। 1)डाक्टर सिन्हा ने ब...