प्रयागराज, अगस्त 19 -- प्रयागराज। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय न्यू कैंट में दो दिनी एकता पर्व मनाया गया। एक भारत श्रेष्ठ भारत एवं कला उत्सव के रूप में आयोजित इस संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में छह विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान हुई समूह नृत्य प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय इफको फूलपुर प्रथम, मनौरी द्वितीय, बमरौली तृतीय रहा। समूह गान में केंद्रीय विद्यालय मनौरी प्रथम, चित्रकूट द्वितीय, इफको फूलपुर तृतीय रहा। एकल नृत्य में इफको फूलपुर प्रथम, ओल्ड कैंट द्वितीय, बमरौली तृतीय रहा। एकल गायन में मनौरी प्रथम, झलवा द्वितीय, ओल्ड कैंट तृतीय रहा। संगीत गायन(समूह) में मनौरी प्रथम, इफको फूलपुर द्वितीय, ओल्ड कैंट के विद्यार्थी तृतीय रहे। आर्टिफेक्ट/ प्रोजेक्ट में चित्रकूट प्रथम, झलवा द्वितीय, इफको तृतीय रहा। आन द स्पाट पेंटिंग में...