संभल, मई 10 -- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्र की गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहीं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। शुक्रवार को विकासखंड पंवासा कार्यालय से परियोजना निदेशक ज्ञान सिंह ने आईसीआरपी टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। टीम प्रत्येक ग्राम पंचायत में 15 दिन तक रहकर गरीब महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों का गठन करेगी। इस दौरान महिलाओं को स्वरोजगार, बचत और वित्तीय साक्षरता के लिए प्रेरित किया जाएगा। टीम की ठहरने और कार्य संचालन की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान की देखरेख में की जाएगी, ताकि पंचायत स्तर पर समन्वय बेहतर बना रहे। समूह गठन के दौरान ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, आशा कार्यकर्ता, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगी, जिससे योजना को जमीनी स्तर ...