पौड़ी, मई 25 -- मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने जिले के दूरस्थ गांव टीला पहुंचकर ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठाएं। मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामीणों के साथ कृषि, बागवानी, पारंपरिक खेती और स्वरोजगार को लेकर मौजूद संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि टीला गांव की जलवायु सब्जी उत्पादन, जड़ी-बूटी की खेती और पॉलीहाउस के लिए अनुकूल है। ग्रामीण इन क्षेत्रों में काम कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं। उन्होंने समूह गठन कर डेयरी को बढ़ावा देने की बात कही और कहा कि घी व दूध उत्पादन कर समूहों के माध्यम से इसे निर्धारित मूल्य पर बाजार तक पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा सीडीओ ने सेब उत्पादन की संभावनाओं का भी जिक्र किया और ग्राम...