बागपत, मई 19 -- समूह ख के अधिकारियों को जिला इतना भा गया है कि अब वह जिले से जाने का नाम नहीं ले रहे हैं। आधा दर्जन से ज्यादा अधिकारी ऐसे है, जो 3 सालों से जिले को सेवा दे रहे। वहीं, इनमें कुछ ऐसे भी है जो जिन्हें यहां तैनात हुए सात साल से अधिक का समय हो चुका है। प्रदेश में ट्रांसफर नीति लागू हो गई है। जिसे लेकर गत 6 मई को शासन की गाइडलाइन जारी हो चुकी है। जिसमें स्पष्ट कर दिया गया है कि जनपद में 3 साल से अधिक समय से जमे हुए उनका ट्रांसफर किया जायेगा। जनपद में ऐसे आधा दर्जन से अधिक अधिकारी हैं, जो 4 साल से लेकर 16 साल से अधिक समय से जिले में जमे हुए हैं। इसमें डिप्टी सीएमओ डॉ यशवीर पिछले 16 सालों से जिले में जमे हुए है, जबकि विकास भवन के 5 विभागों का प्रभार संभालने वाली पिछड़ा वर्ग अधिकारी तूलिका शर्मा 8 सालों से जिले में जमी हुई है। सहाय...