गढ़वा, जुलाई 22 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिलांतर्गत भंडरिया प्रखंड के आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति और करचाली समिति की महिलाएं सोमवार को उपायुक्त को आवेदन देकर बीपीएम नकुल लोहरा व सीसी माग्रेन कच्छप के मनमानी तरीके से कार्य करने व अभद्र व्यवहार करने की शिकायत किया है। उपायुक्त को दिए आवदेन में समूह की महिलाओं ने उल्लेख किया है कि बीपीएम नकुल लोहरा सामग्री की खरीददारी भी मनमाने तरीके से करते हैं। बार-बार पैसों की मांग करते हैं। महिलाओं को मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया जाता है। वहीं मनमानी कार्यों का विरोध करने पर हटाने की धमकी भी दिया जाता है। वहीं करचाली समिति की महिलाओं ने आवेदन में उल्लेख किया है कि विभिन्न पदों पर जबदस्ती समर्थन दिलाने का कार्य किया जाता है। सीसी माग्रेन कच्छप महिलाओं को काफी टॉर्चर करती हैं। मौ...