हरिद्वार, अगस्त 13 -- हरिद्वार। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में हर घर तिरंगा कार्यक्रम में देशभक्ति समूह गान प्रतियोगिता में आयुष समूह ने प्रथम, प्राची समूह ने द्वितीय और अमिता समूह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. सुशील कुमार चमोली, डॉ.कंचन तिवारी रहे। कार्यक्रम की सह-संयोजिका मीनाक्षी सिंह रावत ने बताया कि प्रतियोगिओं से छात्रों में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. प्रकाश चन्द्र पंत ने बताया कि प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...