गढ़वा, जनवरी 10 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। मेराल थानांतर्गत पेशका गांव के लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर गांव स्थित त्रिपुरारी पहाड़ी मंदिर पर समुदाय विशेष की ओर से झंडा गाड़े जाने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़े जाने का प्रयास किए जाने का आरोप लगाया है। आवेदन में बताया गया है कि वह शिव स्थान है। कई वर्षों से वहां दुर्गापूजा व छठ पूजा किया जाता है। वहां समुदाय विशेष का झंडा लगाने से सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की संभावना है। उक्त आलोक में सीओ को जमीन संबंधी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया। सीओ की ओर से सौंपी गई जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि विवादित भूमि गैर मजरूआ खास किस्म की जमीन है। उक्त भूमि पर तत्काल किसी तरह का निर्माण कार्य बंद करा दिया गया है। साथ ही आशंका जतायी गई है कि उक्त भूमि पर दखल को लेकर विवाद बढ़ने के साथ शांति भंग होने की स...