बरेली, नवम्बर 14 -- बरेली। समुदाय विशेष का आरोपी एक युवती को लेकर फरार हो गया। इस मामले में थाना बिथरी में रिपोर्ट लिखाई गई है। युवती के भाई का कहना है कि 12 नवंबर की रात बिथर चैनपुर में रहने वाला साजिद शाह उनकी 18 वर्षीय बहन को बहलाकर ले गया। उन्होंने बहन को काफी तलाश किया लेकिन सुराग नहीं लगा। इस पर उन्होंने थाना बिथरी चैनपुर में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस दोनों के मोबाइल सर्विलांस पर लगाकर उनकी तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...