अलीगढ़, अगस्त 29 -- अलीगढ़। हमदर्द नगर निवासी एवं एकसाथी फाउंडेशन के संस्थापक समी़न हसन को भारत सरकार द्वारा ग्लोबल एक्सीलेंस फोरम के सहयोग से आयोजित भव्य समारोह में प्रतिष्ठित भारत सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया। पुरस्कार समारोह नई दिल्ली के होटल में आयोजित हुआ। समीन हसन पिछले पांच वर्षों से अधिक समय से लगातार सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं। समी़न हसन को इससे पूर्व जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत सरकार द्वारा इंडियन आइकॉन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। पुरस्कार समारोह में न्यातो डुकम, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री, अरुणाचल प्रदेश सरकार। डॉ. रविंद्र नारायण बेहेरा, सांसद बीएल वर्मा, केंद्रीय मंत्री, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, अब्दुल समद, वरिष्ठ समन्वयक, पूर्व असिस्टेंट हज ऑफिसर हज मिशन व खुद्दाम ए हज समिति शामिल रहे।

हिंद...