प्रयागराज, अगस्त 16 -- बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में प्रयागराज मंडल की समीक्षा बैठक कौशाम्बी के मंझनपुर स्थित जिला कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद एवं मुख्य मंडल प्रभारी घनश्याम चंद्र खरवार और विशिष्ट अतिथि विनोद बागड़ी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में चारों जिलों प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी और फतेहपुर के जिलेवार बूथ व सेक्टर गठन की समीक्षा की गई। खरवार ने कार्यकर्ताओं से कहा कि सीमित समय में बूथ और सेक्टर का गठन कर 2027 में उत्तर प्रदेश में बसपा सरकार बनाने का संकल्प लें। वहीं, मम्फोर्डगंज स्थित बसपा मंडल कार्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित हुआ। राष्ट्रीय ध्वज फहराकर मुख्य मंडल प्रभारी सतीश जाटव और जिलाध्यक्ष डॉ. एसपी. सिद्धार्थ ने कार्यकर्ताओं को एकता और भाईचारे का संदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्ता...