लखनऊ, जुलाई 31 -- लखनऊ । खुद को समीक्षा अधिकारी बता सीएम जन सुनवाई पोर्टल पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण व नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले लिफ्ट ऑपरेटर को एसटीएफ ने पॉलीटेक्निक चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से उप्र सचिवालय व इंडिगो एयरलाइंस का फर्जी परिचय पत्र भी मिला है। दरोगा पंकज सिंह के मुताबिक कुछ समय से एक युवक द्वारा इस तरह से ठगी की सूचना मिल रही थी। मंगलवार देर रात चंदौली के अलीनगर निवासी आरोपित शुभम सोनकर को गिरफ्तार कर लिया गया। शुभम ने बताया कि 2018 में वह पीडब्ल्यूडी में आउटसोर्सिंग पर लिफ्ट ऑपरेटर था। कुछ समय बाद वह एक प्रभावशाली व्यक्ति के घर में रहकर लिफ्ट ऑपरेटर की नौकरी करने लगा। इस दौरान शुभम की मुलाकात कई अधिकारियों से हुई। उनको देख शुभम ने समीक्षा अधिकारी का फर्जी परिचय पत्र व इंडिगो एयरलाइंस...