अंबेडकर नगर, सितम्बर 15 -- अम्बेडकरनगर। समाजसेवी समीउल्लाह हाशमी की 24वीं बरसी नगर के सिझौली में पूर्व फौजी तेज बहादुर खान ने किया। इस अवसर पर आल इंडिया हाशमी शेख मसूदी के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष मोहम्मद शहिद हाशमी ने कहा कि मरहूम समीउल्लाह हाशमी गरीबों मजलूमों के हित में हमेशा संघर्षशील रहे, वह इंसानियत पसंद थे एवं साम्प्रदायिक ताकतों का विरोध करते थे। मौलाना जाहिद हाशमी ने कहा कि समीउल्लाह के प्रयास से आज पूरे क्षेत्र में इल्म की रोशनी फैली हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...