झांसी, नवम्बर 5 -- क्षेत्र के किसानों को उर्वरक वितरण के तहत बी पैक्स समिति भण्डरा द्वारा बड़ी मात्रा में बीते चार महीने में खाद उपलब्ध कराई गई है। समिति के प्रबंध निदेशक रक्षपाल सिंह ने बताया कि 1 जुलाई से 31 अक्टूबर तक जिला प्रशासन की ओर से भेजे गए 10 ट्रकों में कुल 5000 बोरी डीएपी उर्वरक (250 एमटी) का वितरण 1969 किसानों को किया गया। 6 ट्रकों में 3000 बोरी यूरिया (137 एमटी) खाद का वितरण 787 किसानों को संपन्न कराया गया। खाद वितरण कार्य में वरिष्ठ लेखाकार जागेश्वर प्रजापति, रामेश्वर प्रजापति, रामचरन श्रीवास सहित समिति के अन्य सहयोगियों का विशेष योगदान रहा। समिति अध्यक्ष भावचरन उर्फ ठलू पटैरिया, मीरादेवी पटेल पंचमपुरा, बृजेश कुमार पटेल बसरिया, अजीत सिंह चौहान पठा, राकेश कुमार पटेल भण्डरा, देवप्रकाश अहिरवार (कदौरा), देवेन्द्र कुमारी (घाटकोटर...