महोबा, अक्टूबर 10 -- बेलाताल, संवाददाता। समिति से खाद ट्रक में लोड होने पर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा किसानों ने खाद की कालाबाजारी के आरोप लगाते हुए खाद वितरण में मनमानी के आरोप लगाए है। विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई। पिछले कई दिनों से समितियों में खाद के लिए किसान चक्कर काटने को मजबूर हो रहे है। समिति में पिछले कई दिनों से खाद रखी है। सचिव खाद वितरण को लेकर किसानों को गुमराह कर रहे है। गुरुवार को समिति से खाद ट्रक में लोड होने पर किसान भड़क गए। किसानों ने ट्रक का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। बाद में मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने गोदाम में जगह का अभाव होने पर खाद को दूसरे स्थान पर शिफ्ट कराने की बात कहते हुए किसानों को समझाने का प्रयास किया। जिला कृषि अधिकारी ने जैतपुर को 145 एमटी खाद, चरखारी से 121, पनवाड़ी...