पूर्णिया, जुलाई 10 -- रूपौली, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्य निर्वाचन क्षेत्र संख्या 13 में समिति सदस्य पद का उपचुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांति पूर्ण संपन्न हुआ। इसको लेकर आठ बूथ बनाए गए थे। ससमय मतदान का कार्य प्रारंभ हुआ। शुरुआती दौर में मतदान धीमा रहा लेकिन धीरे धीरे मतदान का प्रतिशत बढ़ने लगा।मतदान का प्रतिशत 57.15 रहा। चार प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला अब मतगणना के बाद होगी। पंचायत समिति सदस्य निर्वाचन क्षेत्र संख्या 13 में कुल 3316 मतदाताओं में 1895 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिनमें 857 पुरुष और 1038 महिला मतदाता शामिल है। अनुमंडल पदाधिकारी धमदाहा अनुपम कुमार और एसडीपीओ संदीप गोल्डी मतदान केंद्र पहुंच लिया जायजा लिया। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अरविंद कुमार ने बताया कि 57.15 प्रतिशत मतदा...