गंगापार, जुलाई 22 -- बारा, हिन्दुस्तान। धान की रोपाई के लिए डीएपी खाद का इंतजार कर रहे किसानों को राहत मिली है। कुछ समितियों में डीएपी खाद पहुंच गई है। डीएपी खाद के लिए किसानों की भारी भीड़ सुबह से जमा हो गई थी। किसानों ने समिति के सचिव पर पक्षपात का भी आरोप लगाया है। क्षेत्र के लोटाढ़ गौहानी गांव सभा में बना बी पैक्स सहकारी समिति लिमिटेड सोसाइटी में डीएपी खाद के लिए सुबह से ही किसान लाइन लगाकर खड़े हो गए थे। सुबह से खड़े कुछ किसानों ने सहकारी समिति कर्मचारियों द्वारा अपने जान पहचान के लोगों को खाद देने का भी आरोप लगाया है। आरोप है कि किसानों को परेशान किया जा रहा है। भूखे प्यासे किसान धूप में अपने नंबर के इंतजार में खेत में बैठे रहे। महिपाल पाल, दिलीप कुमार, प्रेमधर आदिवासी, वीरेंद्र त्रिपाठी, विनोद सिंह, रमाशंकर इत्यादि किसान काफी परेशान...