सिद्धार्थ, दिसम्बर 7 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। शोहरतगढ़ पुलिस ने क्षेत्र के डोहरिया खुर्द (बी पैक्स) सहकारी समिति पर सचिव के साथ मारपीट के मामले में एक नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। ढेबरुआ थाना क्षेत्र के डढ़उल गांव निवासी शेषराम यादव शोहरतगढ़ ब्लॉक के डोहरिया खुर्द (बी पैक्स) सहकारी समिति पर सचिव पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने शोहरतगढ़ थाने पर तहरीर देकर बताया कि पांच दिसंबर को वह दिन में यूरिया खाद ट्रक से उतरवा रहे थे। इतने में सेमरा गांव निवासी राजन अपने तीन साथियों के साथ आकर 10 बोरी यूरिया मांगने लगे। जब हमने कहा कि खाद कल मिलेगी। इस पर उनके साथ आए लोग अभद्रता कर मारने-पीटने लगे। जिससे हमारे पैर, सिर व आंख में गंभीर चोट लगी है। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक ...