संभल, सितम्बर 28 -- महापुरुष स्मारक समिति तत्वावधान में शहीद भगत सिंह जी की जयंती स्टेशन रोड स्थित तिराहे पर शहीद भगत सिंह पार्क में मनाई गई। इस दौरान उनके द्वारा दिए गए बलिदान को याद किया गया। कार्यक्रम में कवि माधव मिश्र ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह ने देश को आजाद कराने के लिए फांसी के फंदे को खुशी खुशी चूम लिया। वह मात्र बारह वर्ष की उम्र से ही देश को आजाद कराने में जुट गए। क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह का जन्म 27 सितम्बर 1907को पश्चिमी पंजाब के जिला लायलपुर के बंगा गांव में हुआ था। आज वह गांव बंटवारे के बाद पाकिस्तान में चला गया। आपके पिता सरदार किशन सिंह और माता विद्यावती कौर थी। आपका परिवार राष्ट्र भक्त था। जब भगत सिंह जी का जन्म हुआ तब पिता सरदार किशन सिंह और चाचा सरदार अजीत सिंह जेल में बंद थे। शिक्षा के ...