संभल, जनवरी 28 -- मोहल्ला खुर्जा गेट के लाला लाजपतराय प्राथमिक विद्यालय में महापुरुष स्मारक समिति की ओर से महान स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिकारी लाला लाजपतराय की मनाई गई। सभी ने उनके देश को आजाद कराने में दिए गए योगदान को याद किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कवि माधव मिश्र ने चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान कवि माधव मिश्र ने कहा कि लाला लाजपतराय महान स्वतंत्रता सेनानी, क्रांतिकारी नेता थे। 1855 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस मे शामिल हो गए थे। कार्यक्रम में पण्डित सुरेश चंद्र शर्मा,प्रमोद कुमार गुप्ता दिनेश चंद्र गुप्ता, रामकिशोर अग्रवाल, अनिल कुमार शर्मा, दीपेन्द्र नाथ गुप्ता, वेदराम मौर्य, सभासद तरुण कुमार नीरज आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...