संभल, जुलाई 24 -- सीता रोड के एक निजी अस्पताल में महापुरुष स्मारक समिति के तत्वावधान में लोकमान्य बालगंगाधर तिलक शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनाई गई । सभी ने उनके द्वारा देश की आजादी को दिए गए बलिदान को याद किया। कवि माधव मिश्र ने कहा कि स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है मैं इसे लेकर रहूंगा। का नारा देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बालगंगाधर तिलक भारतीय क्रान्ति के जनक कहे जाते हैं। बाल गंगाधर तिलक का जन्म महाराष्ट्र के जिला रत्नागिरी के चिखली गांव में 23जुलाई 1856को हुआ । लोकमान्य तिलक ने भारतीयों को एकजुट करने के लिए सबसे पहले मुम्बई में गणेश उत्सव तथा शिवाजी उत्सव मनाना शुरू किया। महान स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद का जन्म मध्य प्रदेश के अलीराज पुर जिले के भावरा गांव में 23 जुलाई 1906ई को हुआ था। रामप्रसाद ...