संभल, अक्टूबर 31 -- सीता रोड स्थित एक निजी अस्पताल में गुरुवार को महापुरुष स्मारक समिति तत्वावधान में महान स्वतंत्रता सेनानी, भारत के पहले उप प्रधान मंत्री, गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती व महर्षि दयानंद सरस्वती की पुण्य तिथि धूमधाम से मनाई गई। सभी ने दोनों के द्वारा देश में किए गए कार्यों को याद किया। कार्यक्रम में कवि माधव मिश्र ने कहा कि देश के स्वाधीनता संग्राम से लेकर आजाद भारत के निर्माण तक देश को बनाने में कई महापुरुषों ने अपना योगदान दिया है ।उन्हीं में से एक थे पहले उपप्रधानमंत्री, गृहमंत्री, लौह पुरुष भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल। सरदार बल्लभ भाई पटेल ने देसी 562 रियासतों का भारत में विलय कर अखंड भारत का निर्माण किया था। इस कार्य के कारण ही उन्हें लौह पुरुष कहा जाता है। इस दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में भी मनात...