संभल, सितम्बर 16 -- किसान संघर्ष समिति ने मंगलवार को तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन कर समिति ने किसानों के समस्याओं के समाधान की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि ग्राम असालतपुर जारई के किसानों की भूमि का अधिग्रहण कर हिंदुस्तान प्लेस पार्क औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है। सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के आदेशानुसार भूमि अधिग्रहण की दशा में भूमि धारको को वास्तविक बाजार मूल्य के आधार पर मुआवजा दिए जाना चाहिए। इस दौरान उप जिलाधिकारी को राष्ट्रीय अध्यक्ष रामेश्वर दयाल शर्मा व जिलाध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी आशुतोष तिवारी को सौंपा। इस दौरान अमर सिंह तोमर, वीरेंद्र सिंह, राहुल कश्यप, शानू शर्मा, मोहर सिंह, भीकम जाटव, आदेश राघव, सत्यम राघव, सीनू जैन, वीरेंद्र जाटव, दिनेश, प्रीति पाल, करण सिंह, पप्पू तोमर, उदय पाल सिंह, मुकेश ...