नई दिल्ली, जनवरी 29 -- वक्फ (संशोधन) विधेयक के लिए बनाई गई समिति के सदस्य और डीएमके के सांसद ए राजा ने मंगलवार को कहा कि समिति को तमाशा बना दिया गया है। ए राजा ने कहा, हमें बताया गया कि समिति की मसौदा रिपोर्ट और उसके विधेयक पर बुधवार की सुबह 10 बजे चर्चा होगी। मसौदा रिपोर्ट 655 पन्नों की है और मंगलवार को हमें भेजी गई है। अगर सरकार अपनी मर्जी से काम करना चाहती है तो स्वतंत्र संसदीय समिति का क्या मतलब है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...