लखीमपुरखीरी, जुलाई 3 -- ढखेरवा। श्री रशिक मोहन कल्याण सेवा समिति का पांचवा स्थापना दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस पर ढखेरवा के सरदार पटेल एकेडमी में गोष्ठी का आयोजन किया गया। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष मोहन शुक्ल ने मौजूद लोगों से जनकल्याण और समाज सेवा से जुड़ने का आग्रह किया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण सक्सेना ने लोगों से अपील की कि समाज में असहाय लोगों की सेवा के किये आगे आएं। इस दौरान समिति के सहयोग से अभी तक किये गए सामाजिक कार्यों के बारे में लोगों को बताया गया साथ ही सामाजिक कार्यों में लगे इलाकाई लोगों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सरजू प्रसाद पाण्डेय के साथ आदर्श प्रभात, धर्मपाल सिंह चौहान, राहुल सिंह, हरिओम सिंह, अजितेश मिश्रा, दिनेश कुमार, संजीव कुमार यादव, अनीस खान, बलराम यादव, श्याम किशोर शु...