संतकबीरनगर, अगस्त 14 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। सहकारी गन्ना विकास समिति सचिव भगवत शरण दीक्षित ने नदी के किनारे वाले गांवों में फसलों का जायजा लिया। किसानों को आवश्यक जानकारी मुहैया कराई। सचिव धनघटा-द्वितीय के ग्राम- खलीलपुर और धनघटा-ए के ग्राम नरायनपुर, आगापुर गुलरिहा, छपरा मगर्वी, बाढ़ ग्रस्त ग्राम पंचायतों का जायजा लिया। इस दौरान गन्ना समिति खलीलाबाद के उपाध्यक्ष राम उग्रेश चौधरी, डायरेक्टर - विजय चौधरी, प्रगतिशील किसान रंजीत सिंह, राजकीय गन्ना पर्यवेक्षक अजय राय, चीनी मिल के गन्ना पर्यवेक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह, मौजूद रहे। क्षेत्र के फसलों में किसी प्रकार का रोग नहीं लगा हुआ है। खलीलपुर, नरायनपुर, आगापुर गुलरिहा ग्रामों के कृषकों के प्लाट में जल भराव है, जिससे 20% गन्ना उपज प्रभावित होने का अनुमान है। इसी के साथ सचिव खलीलाबाद ने छ...