सराईकेला, दिसम्बर 29 -- राजनगर, सवांददाता । राजनगर प्रखंड के तुमुंग पंचायत भवन में रविवार को युवा मिलन समिति के संयुक्त तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान, स्वास्थ्य जांच एवं निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ राजनगर भाग-17 की जिला परिषद सदस्य अमोदिनी महतो ने रक्तदान कर किया। शिविर में ग्रामीणों, युवाओं और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी रही। इस दौरान कुल 120 यूनिट रक्त संग्रह किया गया, जबकि 100 लोगों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण और 50 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया। मौके पर शशिभूषण महतो, सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...