संतकबीरनगर, जुलाई 27 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में सहकारी गन्ना विकास समिति खलीलाबाद में 30 सितम्बर तक समिति की सदस्यता ग्रहण करने का समय निर्धारित किया गया है। इस समय सीमा तक किसान समिति की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। इसके लिए 221 रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है। सहकारी गन्ना विकास समिति का सर्वे कार्य पूरा हो चुका है। अब गांव गांव सर्वे रिपोर्ट का प्रदर्शन किया जा रहा है। किसानों से को उनके सर्वे को दिखाया जा रहा है। यदि किसी किसान का मोबाइल नम्बर नहीं जुड़ा है तो उसे जोड़ा जा रहा है। बैंक एकाउंट को दुरुस्त किया जा रहा है। इसी के साथ किसानों को इस बात की जानकारी दी जा रही है कि जो किसान समिति के सदस्य न हो तो वह सदस्यता ग्रहण कर लें ताकि उन किसानों की समय से पर्ची आ सके और चीनी मिल को गन्ना की सप्लाई कर सकें। सह...