लखीमपुरखीरी, जुलाई 8 -- श्री श्याम दीवाने सेवा समिति द्वारा कंजा बाबा देवस्थान पर एक बैठक कर श्याम संकीर्तन कराने पर निर्णय लिया गया है। बैठक में तय किया गया है कि समिति द्वारा प्रत्येक वर्षों की भांति श्री श्याम संकीर्तन कब और कहां कराया जाय समेत कई अन्य बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया,समिति के अध्यक्ष दीपक राजपूत ने सर्व सम्मति से आगामी श्री श्याम संकीर्तन की तिथि 8 नवंबर दिन शनिवार को श्री राजेंद्र गिरि स्मारक स्टेडियम में कराये जाने पर सहमति जताई गई। समिति के सभी सदस्यों ने अध्यक्ष के निर्णय का समर्थन करते हुए हर्ष व्यक्त किया, समिति अध्यक्ष दीपक राजपूत ने अपने सभी सदस्यों से इस कार्यक्रम को भव्य रूप से सम्पन्न करवाने की अपील की। बैठक में समिति अध्यक्ष दीपक राजपूत, महामंत्री अजय गुप्ता, अनिरुद्ध गुप्ता,आशुतोष रस्तोगी, बबलू जायसवाल, स...