मुजफ्फरपुर, जुलाई 30 -- साहेबगंज। प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को अध्यक्ष मणि रौशन की अध्यक्षता में कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई। संचालन बीडीओ मीनू कुमारी ने किया। इस दौरान सीएचसी में महिला चिकित्सक का पदस्थापना कराने, लोदिया में जमाबंदी के लिए समय पर परिमार्जन नहीं होने, भलुही रसूल में लटके बिजली तार की मरम्मत करने, पंचायतों में किसान सलाहकार के नहीं जाने, लंबित सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान करने, राजस्व कर्मी द्वारा रखे गए अटार्नी को हटाने, विसुनपुर कल्याण में नाले का निर्माण कराने, डीलरों द्वारा कम राशन वितरित करने, परसौनी रईसी के अनुसूचित जाति टोला में नल जल की आपूर्ति नहीं होने का मुद्दा उठाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...