कोटद्वार, नवम्बर 28 -- शुक्रवार को नन्ही दुनिया भावी राष्ट्र संस्था का 23वां स्थापना दिवस संस्था के अध्यक्ष अनुराग कंडवाल की अध्यक्षता में हर्षोल्लास एवं सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पदमपुर मोटाढ़ाक स्थित संस्था कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम का आरंभ समाजसेवी मनमोहन काला तथा गेप्स की सांस्कृतिक प्रभारी रेखा ध्यानी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात स्कूली छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। समिति अध्यक्ष अनुराग कंडवाल ने संस्था के संस्थापक एवं पूर्व अध्यक्षों के पदचिन्हों पर चलकर भारतीय संस्कृति, परंपरा और राष्ट्रीय मूल्यों के संरक्षण का संकल्प दोहराया। मौके पर संस्था की सदस्य कुमारी वैशाली को संस्था के कार्यों में निरंतर सहयोग के लिए वर्ष 2025 की जिलाध्यक्ष ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।इस ...