फतेहपुर, नवम्बर 3 -- फतेहपुर। किसानों को डीएपी वितरण से पहले ही चोरों ने समिति का ताला तोड़कर 45 बोरी खाद ले गए। समिति खोलने पहुंचे सचिव ने ताला टूटा देखा तो चोरी की जानकारी हुई। अफसरों को अवगत कराकर पुलिस में तहरीर दी है। गाजीपुर थाना क्षेत्र के समियाना समिति में खाद वितरण के लिए शनिवार को 20 टन कुल 400 बोरी डीएपी पहुंचाई गई थी। सचिव ने पुलिस को बताया कि समिति का गोदाम राधानगर थाना के लक्ष्मणपुर में स्थित है। जहां पर वितरण के लिए खाद उतारी गई थी। सोमवार को समिति पहुंचने पर गोदाम के दोनों ताले टूटे मिले। जिसके बाद फौरन उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। अफसरों के साथ गोदाम के अंदर पहुंच कर डीएपी बोरियों की गिनती की। जिसमें 45 बोरी कम पाई गई है। थाना प्रभारी दिनेश मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं कृषि अधिकारी नरोत्तम कुमा...