आजमगढ़, दिसम्बर 8 -- सगड़ी, आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के साधन सहकारी समितियों से यूरिया गायब है। बाजारों में दुकानदार किसानों को 500 रुपये प्रति बोरी यूरिया दे रहे हैं। जबरदस्ती जिंक और नैनो यूरिया बेच रहे हैं । जिससे क्षेत्र के किसानो में आक्रोश व्याप्त है। सगड़ी तहसील क्षेत्र के हरैया और अजमतगढ़ ब्लॉक क्षेत्र में लगभग दो दर्जन साधन सहकारी समितियां संचालित हैं। करीब सभी साधन सहकारी समितियां से यूरिया के खेप नहीं पहुंचने के कारण किसान यूरिया के लिए भटक रहे हैं। अब तक यूरिया नहीं पहुंचने से किसान बाजारों पर आश्रित हो गए हैं और बाजारों में यूरिया ऊंचे दाम पर किसानों को मिल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...