सिद्धार्थ, दिसम्बर 6 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। गेहूं की बुवाई और सरसों की सिंचाई के बीच यूरिया की भारी कमी से किसानों की परेशानियां बढ़ गई हैं। जिले की अधिकतर साधन सहकारी समितियों पर यूरिया की उपलब्धता सीमित होने के कारण किसानों को घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है। कई किसानों को एक-एक बोरी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है, जबकि कई समितियों पर यूरिया न होने की वजह से उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति अधिक गंभीर है। किसानों का कहना है कि समय पर खाद न मिलने से फसल पर असर पड़ सकता है। कुछ इलाकों में ऐसी शिकायतें भी सामने आई हैं कि सचिव उपलब्ध खाद को अपने मनमाफिक लोगों में बांट रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कई समितियों ने यह दावा किया है कि उन्होंने मांग तो भेजी है पर आपूर्ति नहीं मिल पा रही। किसानों ने बताया कि समित...