गंगापार, अगस्त 12 -- बारा, हिन्दुस्तान संवाद। बारा क्षेत्र की सहकारी समितियों में इस समय यूरिया और डीएपी खाद भरपूर है। इसके बावजूद किसान हलकान है। बारा, जसरा, घूरपुर, चिल्ला गौहानी,जारी, लोटाढ़, शिवराजपुर सहित अन्य सहकारी समितियों में इस समय यूरिया खाद मौजूद हैं। इसके बावजूद किसानों को परेशान किया जा रहा है। क्षेत्र की सहकारी समिति चिल्ला गौहानी, जारी और लोटाढ़ गौहानी के लिए एक ही कर्मचारी है। एक कर्मचारी के कंधों पर तीन तीन समितियों का भार है। इस हालत में एक आदमी एक समय केवल एक ही समिति पर काम कर सकता है। इसका लाभ प्राइवेट कर्मचारी उठा रहे हैं। उपभोक्ताओं ने बताया कि चिल्ला गौहानी सहित अन्य समितियों में सचिव की अनुपस्थिति में तैनात कर्मचारी मनमानी करते हैं और अधिक दाम में खाद बेचते हैं। इससे किसानों को परेशानी होती है। इस संबंध में एडीओ ...