गंगापार, जुलाई 22 -- करमा, हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र में इन दिनों खेती का कार्य तेजी से चल रहा है। अधिकतर किसानों ने धान की रोपाई का काम पूरा कर लिया है। कुछ लोग जल्द अपने बचे हुए खेतों में धान की रोपाई पूरी करने में लगे हैं। ऐसी स्थिति में सभी किसानों को अपने खेतों में डालने के लिए खाद की आवश्यकता है। बाजार में खाद की दुकानों के साथ सहकारी समितियों में भी खाद पाने के लिए किसानों की भीड़ लगी है। मंगलवार को किसान सहकारी संघ में डीएपी व यूरिया खाद लेने के लिए किसानों की भीड़ जमा थी। संघ के अध्यक्ष सुरेश चंद्र पटेल ने बताया कि संघ में खाद की कोई कमी नहीं है और सभी किसानों को आवश्यकतानुसार खाद उपलब्ध कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...