प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 9 -- कुंडा, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश पटेल की अध्यक्षता में बुधवार को तहसील परिसर में समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की। प्रदर्शन का संचालन करते हुए कमलाकांत शुक्ल ने समस्याएं गिनाई। मुख्य रुप से बिजली पानी, गांवों में सफाई, नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने, समितियों में किसानों को खाद उपलब्ध कराने, गांवों में कोटेदारों की घटतौली पर रोक लगाने समेत विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। इन्हीं समस्याओं को लेकर तैयार ज्ञापन तहसीलदार को सौंपते हुए निराकरण की मांग की। इस मौके पर राजकुमारी पटेल, शशि दूबे, राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, मनोज यादव, त्रियुगी नारायण, बृजेन्द्र कुमार, श्याम लाल यादव, ननकू राम प्रजापति, सीमा यादव, दीपा मौर्या, सूर्यप...