हमीरपुर, दिसम्बर 27 -- बिवांर। कस्बा बिवांर के मौदहा सड़क के किनारे बिवांर सहकारी समिति के साथ भुजपुर रूरी पारा सहकारी समिति संचालित है। दोनों समितियां से दो दर्जन से अधिक गांव के किसान जुड़े हुए हैं दोनों समितियां से किसान को खाद दी जाती है। दोनों समितियों में शुक्रवार को शाम को दो-दो ट्रक खाद भेजी गई है। खाद आने की सूचना के बाद से किसान सहकारी समिति के चक्कर लगा रहे हैं। सचिव रामफल यादव ने बताया कि सोमवार से खाद का वितरण किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...