लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 1 -- मोहम्मदी, संवाददाता। क्षेत्र में किसान को यूरिया खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं। प्राइवेट दुकानों पर ऊंचे दाम पर खाद के साथ अन्य चीज लेने को मजबूर हो रहे हैं जबकि जरूरत के समय समितियों पर खाद का टोटा है जिसको लेकर किसानों ने मुख्यमंत्री समेत कृषि मंत्री को शिकायती पत्र दिया है। किसानों को गेहूं की बुवाई के समय डीएपी खाद को खुली बाजार में ऊंचे दामों पर लेने को मजबूर हुए अब गेहूं में यूरिया खाद डालने के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हुए हैं। खुली बाजार में 500 प्रति बैग और जिंक आदि अनुपयोगी सामान दुकानदार किसानों को जबरन देकर खाद की बिक्री कर रहे हैं ऐसे में जिम्मेदार अधिकारी की उदासीनता के चलते किसान परेशान है। जिसको लेकर किसान यूनियन के राजेश सिंह, सर्वेश कुमार, कुलदीप सिंह, कृष्णपालसिंह, इंद्र कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह...