चंदौली, दिसम्बर 19 -- धीना, हिन्दुस्तान संवाद। सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र में सहकारी समिति से उर्वरक गायब है। किसानों को रसायनिक उर्वरक नहीं मिलने से गेहूं की बुवाइ में परेशानी हो रही है। किसान बाजार से उंचे दामों पर खरीदने को विवश हैं। किसानों को रसायनिक उर्वरक यूरिया बाजारों में 320 रुपए प्रति बोरी और डीएपी 1500 रुपए प्रति बोरी खुले आम बिक रही। इससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। क्षेत्रीय किसानों का कहना है कि अधिकारी कागजों में दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करने का काम कर रहे हैं लेकिन इस पर पूरी तरह से नकेल नहीं लग पा रही है। वहीं समितियों पर खाद उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। धीना, कमालपुर, कंदवा, बरहनी, एवती, तोरवा, रामराज्य सहित अन्य बाजारों में किसानों को व्यापारी धड़ले से रसायनिक उर्वरक किसानों को बेच र...